उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन (UPKCA) ने आगामी अस्मिता सिटी लीग कयाकिंग एवं कैनोइंग चैंपियनशिप 2025 की तैयारियों को गति देने के लिए आज बोट क्लब प्रांगण में एक महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक आयोजित की। बैठक में प्रतियोगिता के सफल और सुरक्षित आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्य, वरिष्ठ पदाधिकारी और आयोजन समिति के प्रमुख मौजूद रहे। बैठक के दौरान आयोजन स्थल, तकनीकी व्यवस्थाओं, खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा प्रबंधन और प्रचार-प्रसार जैसे मुद्दों पर व्यापक विमर्श किया गया।
चैंपियनशिप को प्रभावी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्राप्त सुझावों के आधार पर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभिन्न जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु अलग-अलग समितियों का गठन किया जाएगा, ताकि सभी कार्य समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूरे किए जा सकें।
एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह चैंपियनशिप राज्य की उभरती हुई महिला कयाकिंग एवं कैनोइंग खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी।
सचिव त्रिभुवन निषाद ने बताया कि एसोसिएशन प्रतियोगिता को यादगार और उच्चस्तरीय बनाने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
Anveshi India Bureau



