Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshलखनऊ में हुई महाकुम्भ 2025 के ऐतिहासिक एवं सफल आयोजन की एक्सपीरियंस...

लखनऊ में हुई महाकुम्भ 2025 के ऐतिहासिक एवं सफल आयोजन की एक्सपीरियंस शेयरिंग वर्कशॉप

प्रयागराज नगर निगम, लखनऊ, 08 मार्च 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 के ऐतिहासिक और स्वच्छ आयोजन के अनुभवों को साझा करने के लिए “ महाकुम्भ 2025 एक्सपीरियंस शेयरिंग वर्कशॉप” का आयोजन नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम माननीय नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश, श्री अरविंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विशाखा ऑडिटोरियम, नगरीय निकाय निदेशालय, गोमती नगर, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय नगर विकास मंत्री ने प्रयागराज नगर निगम की सराहना करते हुए कहा कि महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रयागराज में असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता का आधार बताया और कहा कि प्रयागराज ने अपनी व्यवस्थाओं से पूरे देश और विश्व के सामने एक मिसाल पेश की है।

 

महाकुम्भ 2025 की सफलता में प्रयागराज नगर निगम की भूमिका

महाकुम्भ 2025 के दौरान प्रयागराज नगर निगम ने अत्याधुनिक तकनीकों और प्रभावी प्रबंधन के साथ स्वच्छता और व्यवस्था को बनाए रखा, जिससे करोड़ों श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जा सका। माननीय महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने निरंतर परिश्रम कर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष प्रयास किए। इसी तरह, नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग के निर्देशन में प्रयागराज नगर निगम ने समर्पित रूप से कार्य किया और पूरे प्रयागराज में हर आवश्यक सुविधा को सुलभ बनाया।

महाकुम्भ 2025 के इस ऐतिहासिक आयोजन में नगर निगम के अलावा कई विभागों का भी योगदान रहा। कार्यक्रम में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात, सचिव श्री अजय कुमार शुक्ला, निदेशक जल निगम श्री रामाकांत पांडेय, सचिव नगर विकास एवं निदेशक DULB श्री अनुज कुमार झा, निदेशक SUDA डॉ. अनिल कुमार, और संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम श्री अमित कुमार सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके अलावा मेला अधिकारी मेला प्राधिकरण, प्रयागराज श्री विजय किरण आनंद, विशेष कार्याधिकारी मेला प्राधिकरण आकांक्षा राणा जी, तथा मेला प्राधिकरण से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नगर विकास मंत्री ने की नगर निगम के कार्यों की सराहना

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान माननीय नगर विकास मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि प्रयागराज नगर निगम ने महाकुम्भ 2025 में अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अपने स्वच्छता प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जाना जाएगा। माननीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रयागराज में लंबे समय तक रहने और अध्ययन करने के दौरान उन्हें इस शहर से गहरा लगाव हुआ और वे इसके विकास के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।

 

 

महापौर ने अधिकारियों और कर्मचारियों का बढ़ाया उत्साह

महाकुम्भ 2025 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज नगर निगम की पूरी टीम ने महाकुम्भ को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने में असाधारण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक और प्रशासनिक प्रबंधन की परीक्षा भी होता है, जिसमें प्रयागराज नगर निगम ने सफलता प्राप्त की।

महाकुम्भ अनुभव साझा कार्यक्रम में कई नगर निगमों की सहभागिता

इस कार्यक्रम में प्रयागराज नगर निगम के अलावा गोरखपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और अयोध्या के नगर आयुक्तों ने भी भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान अधिकारियों ने महाकुम्भ के दौरान अपनाई गई स्वच्छता रणनीतियों, जल प्रबंधन, यातायात संचालन और अन्य सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की।

महाकुम्भ 2025 का यह अनुभव साझा कार्यक्रम भविष्य में होने वाले बड़े आयोजनों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक साबित होगा। प्रयागराज नगर निगम के प्रयासों से इस ऐतिहासिक आयोजन ने स्वच्छता और व्यवस्था की नई ऊंचाइयों को छुआ और आने वाले वर्षों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments