इस अवसर पर श्री अरविंद कुमार पांडेय, श्री दीपक प्रियदर्शी एवं श्री राजनाथ जी का सम्मानपूर्वक विदाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य स्थायी अधिवक्ता जी, अपर विधि परामर्शी जी, शासकीय अधिवक्ता जी तथा कार्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। विदाई समारोह आयोजन समिति में अशोक कुमार सिंह
(निजी सचिव),आशुतोष श्रीवास्तव(समीक्षा अधिकार),सफीना मसर्रत चंदेल (समीक्षा अधिकारी),मनीष जायसवाल (समीक्षा अधिकारी) एवं कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष श्रीवास्तव, समीक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपहार, पुष्पगुच्छ एवं शल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम अत्यंत सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें सहयोग समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
Anveshi India Bureau