करैली साठ फिट रोड स्थित नाज़ मल्टिस्पेशियलिटी हास्पिटल में फात्मा वेलफेयर सोसायटी की ओर से स्वच्छ व पौष्टिक भोजन मात्र दस रुपए में मरीजों तीमारदारों छात्र छात्राओं नर्सिंग स्टाफ व आम जनमानस जो जरुरतमंद हैं उनके लिए भोजन वितरण का खुद पहला टोकन लेकर डॉ नाज़ फात्मा ने उद्धघाटन किया।लगभग ढ़ाई सौ लोगों ने प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक पंजिकरण करवाया और 11बजे से दिन में दो बजे तक भोजन का वितरण जारी रहा। डॉ नाज़ फात्मा ने बताया कि आज शुक्रवार को मात्र दस रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का प्रथम दिन था और आज पूड़ी पनीर की सब्ज़ी और बूंदी का रायता परोसा गया।इसी प्रकार दिन और रात के भोजन के लिए तीन घंटे पहले आकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और प्रत्येक दिन अलग अलग व्यंजन की व्यवस्था रहेगी।जिसमें दाल सब्ज़ी रोटी चावल रायता,कढ़ी चावल ,राजमा चावल ,छोला चावल या छोला भटूरा भी रहेगा।इस मौके पर डॉ नाज़ फात्मा ,अमित यादव , डॉ जमशेद अली , डॉ नावेद शेख ,शिवम् यादव ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि के साथ शाद ,रेयान ,तैय्यबा ,सबा आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau