Film Funding Row: निर्माता अदूर गोपालकृष्णन ने हाल ही में कहा के केरल स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (केएसएफडीसी) की तरफ से दी जा रही धनराशि का खास फायदा नहीं हो पा रहा है। इसे कम करना चाहिए। उनकी इस बात पर कवि और निर्माता श्रीकुमारन थम्पी ने समर्थन जताया है।
फिल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में कहा कि केरल सरकार जो निर्माताओं को फिल्म बनाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये देती है, इसका बहुत अच्छा परिणाम सामने नहीं आ रहा है। उन्होंने धनराशि कम करने की बात कही, जिस पर जमकर विवाद हो रहा है। तमाम लोगों ने गोपालकृष्णन की इस बात की आलोचना की। मगर, इस विरोध के बीच कवि और निर्माता श्रीकुमारन थम्पी ने अदूर गोपालकृष्णन के समर्थन में आए हैं।
निर्माता श्रीकुमारन थम्पी ने लिया अदूर गोपालकृष्णन का पक्ष
केरल सरकार हाशिए पर रहने वाले वर्गों के फिल्म निर्माताओं को फिल्म बनाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये देती है। फिल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन ने बीते रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि केरल स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (केएसएफडीसी) की तरफ से दिए जा रहे पैसे से कुछ खास फायदा नहीं हो पा रहा है। अदूर गोपालकृष्णन की इस बात पर जहां जमकर आलोचना हो रही है, वहीं वरिष्ठ मलयालम कवि, गीतकार और फिल्म निर्माता श्रीकुमारन थम्पी ने मंगलवार को उनका जोरदार समर्थन किया।