आशुतोष मेमोरियल में अग्निशमन प्रशिक्षण आयोजित
धनैचा मलखानपुर हनुमानगंज स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में आज लीडिंग फायर मैन श्री सुधील कुमार सिंह, प्रभारी फायर स्टेशन, हण्डिया, प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को अग्निशमन की जटिल प्रक्रियाओं को अत्यन्त सरल ढंग से प्रदर्शित करके बताया ही नहीं सिखाया भी। इस अवसर पर फायरमैन श्री हेमन्त ,श्री विक्रम यादव, एवं होमगार्ड श्री रामचन्द्र भी सहयोगी के रूप में उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने आग के चार प्रकार बताने के साथ यह स्पष्ट किया कि आक्सीजन गैस, ईंधन और तापमान के त्रिकोण में ही आग की तीव्रता निर्भर करती है। अग्निशमन की प्रक्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए इन महानुभावों ने आग बुझाने की तीन महत्वपूर्ण विधियों ठंडा करना, भूखों मरना एवं गला घोंट कर मारना, का विस्तृत विवरण नितांत सरल शब्दों में समझाया। पूरा विद्यालय परिवार इन महानुभावों के प्रशिक्षण से न केवल लाभान्वित हुआ बल्कि किसी भी आकास्मिक अग्नि सम्बन्धी दुर्घटना से पार पाने की कला भी सीखी। विद्यालय के क्रीणा शिक्षक श्री कमलेश जी ने पूरे कार्यक्रम का संयोजन किया, विद्यालय के निदेशक डाo गिरीश कुमार पाण्डेय ने विद्यालय मे इस विशेष प्रशिक्षण के लिए पधारने पर आप सभी महानुभावों का आगमन ज्ञापित किया।
Anveshi India Bureau