सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच प्रोग्राम (आई.सी.ओ.पी.) के अंतर्गत प्रयागराज जिले की मेजा तहसील स्थित पंडित कृपाशंकर तिवारी महाविद्यालय में दिनांक 24 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक आयोजित पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी, कार्यशाला, व्याख्यान, गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आज संपन्न हुई।
कार्यक्रम का आयोजन ‘विकसित भारत – जी राम जी कानून’, ‘सेवा, सुशासन एवं समृद्धि’ तथा ‘गणतंत्र दिवस’ विषयों पर किया गया, जिसमें विकसित भारत की परिकल्पना तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।


कार्यक्रम के समापन अवसर पर पाँचवें दिन एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री राजीव उमराव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक एवं समाजसेवी श्री अशोक नाथ तिवारी, महाविद्यालय के प्रबंधक श्री कृष्णा तिवारी तथा पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक श्री दिलीप कुमार शुक्ल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने यूपी में खोले 2 करोड़ से अधिक डिजिटल खाते
मुख्य अतिथि श्री राजीव उमराव ने अपने संबोधन में भारतीय डाक विभाग द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों एवं नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक की पहुंच देश के प्रत्येक गांव तक है और इसी व्यापक नेटवर्क के माध्यम से जनता को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा उत्तर प्रदेश में डिजिटल माध्यम से 2 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज डाक विभाग केवल पत्रों के वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
श्री उमराव ने बताया कि भारतीय डाक द्वारा पासपोर्ट निर्माण, आधार कार्ड सेवाएं, बैंकिंग एवं बीमा से जुड़ी अनेक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ‘विकसित भारत – जी राम जी योजना’ से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना का विकास होगा तथा लगभग 125 दिनों के रोजगार की गारंटी पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस योजना की सही जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
ग्रामीण विकास से ही राष्ट्र विकास संभव
विशिष्ट अतिथि श्री अशोक नाथ तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रमों से जनता को सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की सही जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने नागरिकों से अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु समाज के सभी वर्गों से सक्रिय सहभागिता की अपील की। उन्होंने छात्रों से परिश्रम एवं राष्ट्रहित में योगदान देने का आह्वान किया।
सशक्त नागरिक से सशक्त राष्ट्र
पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक श्री दिलीप कुमार शुक्ल ने कहा कि सशक्त नागरिकों से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता को शिक्षित, जागरूक एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।
महाविद्यालय के प्रबंधक श्री कृष्णा तिवारी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन से क्षेत्रीय जनता को योजनाओं के मूल उद्देश्य को समझने में विशेष लाभ मिला है।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन, छात्र-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
पाँच दिवसीय आयोजन के दौरान हजारों स्थानीय लोगों ने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



