प्रयागराज। खानम आर्ट गैलरी करेली प्रयागराज में आज लोक कलाओं के प्रोत्साहन हेतु निःशुल्क लोककला प्रतियोगिता एवं अरेबिक कैलीग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लोककला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडलम में राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग के सुविख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं प्रख्यात कलाकार तलत महमूद रहे। कैलीग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायक मशहूर कलाकार तलत महमूद एवं मुसाब आदिल रहे । मुसाब आदिल ने कैलीग्राफी की लाईव डेमोंसट्रेशन भी दिया।
खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ ज़ाहेदा खानम ने बताया कि ग्रीष्मकालीन एक माह की गैलरी कलेक्शन कला प्रदर्शनी के साथ-साथ ग्रीष्मकालीन कार्यशाला और भविष्य में विभिन्न कला प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है जिससे छुट्टियों में उभरते कलाकारों को प्रोत्साहन मिल सके और वे भविष्य में अच्छे कलाकार बन सकें।
इसके पूर्व ख़ानम आर्ट गैलरी में अंब्रेला डेकोरेशन एवं मेहंदी प्रतियोगिता, पाककला प्रतियोगिता, केक मेकिंग, पेपर क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग तथा आर्ट एड क्राफ्ट प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं जिनका पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह गैलरी कलेक्शन चित्रकला प्रदर्शनी के समापन समारोह में 15 जून को होगा।
Anveshi India Bureau