मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने सपरिवार संगम घाट पर लोक कल्याण की कामना के साथ मां गंगा की विधिवत आरती, हवन एवं पूजन किया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता की एक ऐसी धारा है, जो सदियों से समाज को एकता के सूत्र में बांधती आ रही है। यह पर्व भारत की आध्यात्मिक चेतना और परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ करता है।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के पर्व हमें आपसी भाईचारे, सहयोग और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं तथा राष्ट्र की सांस्कृतिक शक्ति को मजबूत बनाते हैं।
Anveshi India bureau



