Car Accident In Kaushambi: कौशांबी के चायल कस्बा स्थित गुंगवा बाग के समीप बरातियों की तेज रफ्तार अर्टिगा कार शनिवार रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो एयरफोर्स कर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया
Kaushambi Road Accident: कौशांबी के चायल कस्बा स्थित गुंगवा बाग के पास हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार अर्टिगा कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। जामुन के पेड़ से टकराई कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखचे उड़ गए। उधर से गुजर रहे लोगों ने बताया कि टक्कर के चलते चालक की तरफ का दरवाजा खुल जाने से ड्राइवर दिलीप की जान बच गई। चार के बजाय पांच की जान जा सकती थी।
चायल कस्बे के रंजीत कुमार व मनौरी निवासी प्रीतम ने बताया कि उनके बगल से ही कार काफी तेज रफ्तार में होकर गुजरी थी, जो कम से कम सौ किमी प्रति घंटे की स्पीड में रही होगी। कुछ देर बाद जोरदार धमाके की आवाज आई तो उन्होंने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। मौके पर पहुंचे तो पेड़ से टकराई कार के परखचे उड़े थे। खून से लथपथ सभी लोग बेसुध पड़े थे।