प्रयागराज। सैनिक पी.जी. कॉलेज, मऊ देवकली, हनुमानगंज, प्रयागराज के परिसर में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के निर्देशन में 15 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज द्वारा आयोजित 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर के चौथे दिन प्रातःकाल ड्रिल, परेड एवं क्वार्टर गार्ड प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने अनुशासन एवं सैन्य दक्षता का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात शैक्षणिक कक्षाओं में परीक्षा से संबंधित विषयों पर अध्ययन कराया गया।

दिवस के शैक्षणिक सत्र में “विकास बनाम पर्यावरण संरक्षण” विषय पर समूह चर्चा आयोजित की गई, जिसमें कैडेट्स ने संतुलित विकास एवं पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए।
इसके बाद राज्य आपदा मोचन बल, उत्तर प्रदेश के उप निरीक्षक रजनीकांत तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा आपदा-प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को विभिन्न आपदाओं से निपटने के उपायों, त्वरित बचाव तकनीकों एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।
सायंकालीन सत्र में खेल परेड के अंतर्गत रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें चारों कंपनियों के कैडेट्स ने टीम भावना और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
शिविर की गतिविधियों का निरीक्षण कैंप कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर संतोष जायसवाल ने किया। इस अवसर पर सैनिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संतोष आर्मी भी उपस्थित रहे। अंत में रोल कॉल के साथ दिनभर की गतिविधियों का समापन हुआ।
Anveshi India Bureau



