Friday, July 4, 2025
spot_img
HomePrayagrajFraud : लुटेरी दुल्हन गैंग ने तीन साल में की 50 लाख...

Fraud : लुटेरी दुल्हन गैंग ने तीन साल में की 50 लाख की ठगी, हर शादी पर 20-25 हजार का तय था कमीशन

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल श्रीराम गुर्जर इस गिरोह का अहम सदस्य है जो एक एजेंट के रूप में काम करता था। वह राजस्थान व अन्य राज्यों में घूमकर भोले-भाले युवकों को ‘अच्छी लड़की’ दिलाने का झांसा देता और गैंग तक लेकर आता।

शादी, रिश्तेदारी और भरोसे को हथियार बनाकर ठगी करने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों से पूछताछ के दौरान बेहद सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पता चला है कि यह गिरोह पिछले तीन वर्षों से सक्रिय था और अब तक 30 से ज्यादा कुंवारे युवकों और उनके परिवारों को फर्जी शादी के जाल में फंसा कर करीब 50 लाख रुपये की ठगी कर चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल श्रीराम गुर्जर इस गिरोह का अहम सदस्य है जो एक एजेंट के रूप में काम करता था। वह राजस्थान व अन्य राज्यों में घूमकर भोले-भाले युवकों को ‘अच्छी लड़की’ दिलाने का झांसा देता और गैंग तक लेकर आता। प्रत्येक फर्जी शादी के बदले उसे 20 से 25 हजार रुपये का कमीशन और सफर का खर्च मिलता था। उसकी खुद की शादी भी प्रयागराज में हुई थी, जिससे उसका यहां लगातार आना-जाना बना रहता था। सबसे बड़ी बात है कि वह इस गिरोह का अकेला एजेंट नहीं। उसके जैसे कई और एजेंट गिरोह ने बना रखे थे जो कमीशन लेकर फर्जी शादी करने के इस खेल में शामिल हैं।

ऐसे होता था गिरोह का खेल

  • एजेंट गांवों में जाकर कुंवारे युवक और परिवार की आर्थिक स्थिति का आकलन करता
  • ”अच्छे खानदान की लड़की” का झांसा देकर शादी तय कराई जाती
  • शादी से पहले ही ऐंठ ली जाती थी रकम
  • विदाई से पहले ही दुल्हन के परिजन बने गैंग के सदस्य रुपये लेकर हो जाते थे फरार
  • दुल्हन रास्ते या फिर ससुराल पहुंचकर कुछ दिनों बाद हो जाती थी गायब
  • विरोध हुआ तो दहेज प्रताड़ना, जबरन शादी का केस दर्ज कराने की धमकी दी जाती
  • 14 और नाम जांच के घेरे में, नौ जा चुके हैं जेल
  • पुलिस की जांच में अब तक गैंग के 20 से अधिक सदस्यों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से आठ महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं
  • पिछले साल नैनी में ऐसे ही एक मामले में 10 आरोपी जेल जा चुके हैं, जिनमें पांच महिलाएं और पांच पुरुष शामिल थे
  • इस मामले में इन सभी के खिलाफ चार्जशीट भी हो चुकी है दाखिल
  • खुल्दाबाद की घटना में चार सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है

दुल्हन का भाई खुद को बताने लगा प्रेमी, दूल्हे के उड़े होश

खुल्दाबाद में मामले के भंडाफोड़ के दौरान एक और बात सामने आई। गिरफ्तार लोगों में शामिल अमन उर्फ आसिफ शादी के वक्त खुद को दुल्हन का भाई बताता रहा और रस्मे भी निभाई। कुछ देर बाद जब परिवार दुल्हन को लेकर वापस जाने लगा तो पानी की टंकी ओवरब्रिज के नीचे रास्ते में जबरन कार रोक ली। इसके बाद दुल्हन को कार से उतारकर वह उसे अपनी प्रेमिका बताने लगा। यह सुनकर दूल्हे व उसके परिवारवालों के होश उड़ गए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि यह हो क्या रहा है। बाद में दुल्हन समेत सभी के फरार होने पर उन्हें माजरा समझ आया। यह खुलासा खुद दूल्हे के पिता गोपाल गुर्जर ने पुलिस के सामने किया।

पुलिस की कार्रवाई तेज, अंतरराज्यीय कनेक्शन की जांच

खुल्दाबाद पुलिस ने अब इस गिरोह की जांच तेज कर दी है। गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों, कॉल रिकॉर्ड और यात्रा विवरण भी खंगाले जा रहे हैं। आशंका इस बात की भी है कि गिरोह का जाल यूपी, राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी हो सकता है। पिछले साल इसी गैंग ने नैनी में मुजफ्फरनगर के अमन सिंह को शिकार बनाया था। उससे भी शादी के नाम पर 1.4 लाख रुपये ऐंठे गए थे और बाद में लौटते वक्त रास्ते में मारपीट कर मोबाइल, लाखों के जेवर लूटने के बाद गिरोह के सदस्य दुल्हन को लेकर फरार हाे गए थे।

यह एक सुनियोजित ठग गिरोह है जो शादी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहा था। गिरफ्तार सदस्यों में शामिल प्रीति पहलेे भी जेल जा चुकी है। गैंग के कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। – अभिजीत कुमार, एडीसीपी नगर

घर नहीं दिखाया, बोले पड़ोसी की मौत हो गई है, मंदिर में करेंगे शादी

पीड़ित दूल्हे के पिता गोपाल गुर्जर ने एक और अहम बात बताई। बताया कि प्रयागराज आने से पहले तय था कि विवाह दूल्हन के घर पर होगा। प्रयागराज पहुंचते ही खुद को दुल्हन की मौसी बताने वाली महिला व उसके साथ आए अन्य लोगों ने कहा कि उनके पड़ोसी की मौत हो चुकी है। ऐसे में वहां नहीं जाया जा सकता। अब शादी मंदिर में होगी। शादी के बाद जब उन्होंने एक बाद दुल्हन का घर देखने की बात कही तो उन्हें टरका दिया गया।

 

 

Courtsy amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments