अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रयागराज द्वारा रिती आई केयर अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इंटर कॉलेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में किया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना तथा आँखों से संबंधित रोगों की समय रहते पहचान कर उनका समुचित उपचार सुनिश्चित करना रहा।
शिविर के दौरान सैकड़ों लोगों की नेत्र जाँच की गई। जाँच के उपरांत ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयाँ एवं चश्मे वितरित किए गए। परीक्षण में 22 लोगों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिनमें से 8 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु अस्पताल ले जाया गया। ऑपरेशन कराने वाले सभी मरीजों को ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क कंबल भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी सेवाएँ पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।

वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े राममूरत विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं और आमजन को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शिविर में चिकित्सकों की टीम, ट्रस्ट के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस जनकल्याणकारी कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की।
Anveshi India Bureau



