कर्त्तव्य पथ परिवार के द्वारा श्री शिव महापुराण कथा भगवान का भंडारा मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में आयोजित किया गया इस अवसर पर हवन कर श्री शिव महापुराण कथा का पूर्णिहुति किया गया तत्पश्चात पार्षद नीरज गुप्ता एवं सुमित केसरवानी के संयोजन में भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ों लोग ने अपनी आंख जांच कराई और निशुल्क चश्मा वितरण किया गया।

इस अवसर कुमार नारायण राजेश केसरवानी,राजेंद्र केसरवानी नीवीं थरिया, शैलेंद्र गुप्ता राम बाबू केसरवानी, पार्षद नीरज गुप्ता,सतीश केसरवानी,आशा केसरवानी सुमित केसरवानी,उर्मिला केसरवानी, कन्हैया लाल गुप्ता, संजय सिंह, जयश्री केसरवानी,ऊषा केसरवानी, दिलीप केसरवानी, साधना चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद रूचि गुप्ता, आदि समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



