Saturday, November 22, 2025
spot_img
HomePrayagrajभारतीय दृष्टि से कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण एक दूसरे से जुड़े...

भारतीय दृष्टि से कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण एक दूसरे से जुड़े हुए हैं- निधि द्विवेदी

प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में “सप्तशक्ति संगम” का तृतीय सोपान विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि बालिका शिक्षा की सह क्षेत्रीय प्रमुख तथा सप्तशक्ति संगम की क्षेत्र प्रमुख निधि द्विवेदी, अध्यक्षता राष्ट्र सेविका समिति की कर्मठ सदस्या जगजीत कौर बाजवा एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में सहक्षेत्रीय प्रमुख शिशु वाटिका हीरा सिंह एवं मातृ भारती की अध्यक्षा सुरभि पांडे के सारगर्भित उद्बोधन के मध्य संपन्न हुआ l

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि निधि द्विवेदी ने बताया कि भारतीय दृष्टि से, कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसमें परिवार को राष्ट्र की सबसे छोटी इकाई मानकर उसमें संस्कार, राष्ट्रीय कर्तव्य और सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित करना शामिल है। यह प्राचीन परंपराओं पर आधारित है, जहाँ प्रकृति को पूजनीय माना जाता था। अध्यक्षीय आशीर्वचन में जगजीत कौर बाजवा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए, व्यक्ति को जल, ऊर्जा, और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग में सचेत रहने, वृक्षारोपण करने, और प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि समाज और राष्ट्र की उन्नति हो सके।

विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ करके “हम ही मातृशक्ति हैं” एवं “नवयुग का नव विचार आया” के सुमधुर गायन से किया l तत्पश्चात अतिथियों का परिचय सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम की प्रमुख पायल जायसवाल ने तथा स्वागत पूजा मिश्रा ने किया l कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने रानी लक्ष्मी बाई, चेन्नम्मा, पद्मावती, पन्नाधाय, दुर्गावती, मीराबाई, आदि की वेशभूषा में उनके बोले गए प्रमुख बातों को मंच पर प्रस्तुत किया l कार्यक्रम में उपस्थित माताओं से विशिष्ट अतिथि हीरा सिंह ने संस्कारों एवं वीरांगनाओं से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न पूछे जिसका अपस्थित महिलाओं ने बड़े उत्साह से जवाब दिया l विजयी महिलाओं करुणा विश्वकर्मा, ज्योति चौधरी, डाली सिंह, मीरा देवी एवं आशा देवी के साथ-साथ विशिष्ट माताओं प्रतिज्ञा, स्वाती एवं पुष्पा कोहली जिन्होने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदन किया है उन्हें आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने अपने-अपने अनुभवों को भी साझा किया l

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मी सिंह, विद्यावती शुक्ला, कविता पाण्डेय, निधि राय,अन्नु मौर्य, तूलिका घोष एवं छाया पाण्डेय सहित समस्त अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा l धन्यवाद ज्ञापन अर्चना राय ने तथा संचालन रुचि चंद्रा ने किया l

 

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments