रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी एक बार फिर मस्ती करने आ रहे हैं। एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। अब इस ट्रेलर को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। जानिए नेटिजेंस को कैसा लगा फिल्म का ट्रेलर?
यूजर बोले- सुपर-डुपर फ्लॉप
ट्रेलर देखकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हालांकि, अधिकांश यूजर्स इस एडल्ट कॉमेडी के फूहड़ जोक्स से निराश दिख रहे हैं और फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। एक यूजर ने फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘मस्ती’ की तारीफ करते हुए कहा, ‘मस्ती अच्छी फिल्म थी, लेकिन मस्ती 4 ने उसकी ऐसी-तैसी कर दी।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इसके आगे तो ग्रैंड मस्ती भी मास्टरपीस लग रही है।’ जबकि एक अन्य यूजर ने फिल्म को सुपर-डुपर वाला ब्लॉकबस्टर फ्लॉप बताया है।
लोगों को नहीं पसंद आए घटिया एडल्ट जोक्स
कई यूजर्स को फिल्म के ट्रेलर में ही नजर आए एडल्ट जोक बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘फिल्में अब परिवार के साथ नहीं, हेडफोन लगाकर देखने का जमाना आ गया है।’ एक यूजर ने फिल्म की आलोचना करते हुए लिखा कि फिल्म ऐसी बनाओ कि लोग हंसना ही भूल जाएं। एक यूजर ने फिल्म के फूहड़ जोक्स की आलोचना करते हुए कहा, ‘सच में ये 2025 है और ऐसे घटिया चुटकुले और स्किन शो ही फिल्म को दर्शकों को बेचने का मुख्य मकसद है। उम्मीद है कि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो जाए ताकि इस तरह के घटिया आइडिया बड़े पर्दे पर न आ सकें।’
अरशद वारसी को देखने के लिए उत्साहित हैं फैंस
हालांकि, कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद भी आया है। कुछ यूजर्स ने फिल्म में अरशद वारसी के होने पर खुशी जताई है और सिर्फ उनके लिए फिल्म देखने की बात कही है। तो वहीं कुछ यूजर्स को ट्रेलर में नजर आए डायलॉग्स पसंद आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि बहुत दिनों बाद रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हूं। कुछ ने मस्ती 4 को ब्लॉकबस्टर और ऑलटाइम फेवरिट फिल्म भी बताया।
21 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
‘एक दीवाने की दीवानियत’ फेम निर्देशक मिलाप जावेरी ने ‘मस्ती 4’ का निर्देशन किया है। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ और विजय वर्मा व फातिमा सना शेख की ‘गुस्ताख दिल’ का सामना करना पड़ेगा।



