नवयुवक संघ गणेश पूजन समिति के तत्वाधान में 15 वां विशाल गणेश महोत्सव के दसवें दिवस के अवसर पर शिव पार्क मलाकराज में स्थापित शिव पार्क का राजा गणपति को कार्यक्रम के संयोजक सनी सोनकर ने विधि विधान पूर्वक समस्त संसार के लिए शुभ लाभ की कामना करते हुए हवन यज्ञ किया और गताधिपति को 36 प्रकार के फलों से और मिठाई का राज़भोग लगाया।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों ने सामूहिक रूप से आरती किया और प्रसाद वितरण किया। इस अवसर आशीष बनर्जी ग्रुप जागरण पार्टी के गायक कलाकारों के द्वारा भजनों के गीत गाए गए और शानदार झांकी का आयोजन किया गया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 36 प्रकार के फलों में विशेष रूप से नारियल,केला कीवी,पपिता अनानास,सेब,मुस्ममी,अनार, नाशपाती, अमरूद, आलूबुखारा,कैथा इमली,संतरा,भुट्टा,खीरा,ककड़ी, नींबू, गूलर आदि रहे और बताया कि समिति के द्वारा गणेश महोत्सव के 6 सितंबर को सुबह 10 बजे भगवान गणेश जी की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इस अवसर पर राजेश केसरवानी,मनोज सिंह ,रिंकू जायसवाल आदि कमेटी के लोग और भक्तगण मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau