महाकुंभ नगर। महाकुंभ में त्यागी संतों का शिविर सेक्टर 21 में जगदीश रैम्प और महावीर मार्ग पर लगा है। त्यागी संतों की धुना तपस्या सोमवार से शुरू होकर गंगा दशहरा तक चलेगी। महामंडलेश्वर स्वामी राम संतोष दास महराज ने कहा कि देशभर में त्यागी संतों की संख्या 10 हजार से ज्यादा है। धुना तपस्या आठ तरह से की जाती है। इसमें कम उम्र के और अधिक से अधिक उम्र के संत सभी धुना तपस्या करते हैं। राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर स्वामी सरयूदास महराज ने बताया कि यह सच्ची साधना होती है, जो बहुत कठिन होती है, भीषण गर्मी में भी धुना आसपास रखकर, सिर के ऊपर रखकर और गोद में रखकर तपस्या होती है। महामंडलेश्वर स्वामी ध्रुवदास महराज ने बताया कि हम सभी संत धुना तपस्या करते हैं, यह सनातन धर्म की सच्ची साधना है। महामंडलेश्वर स्वामी गोपाल दास महराज ने बताया कि मेला क्षेत्र में दो हजार सभी उम्र के त्यागी संत हैं, यह लोग बसंत पंचमी से गंगा दशहरा तक धुना तपस्या करते हैं।
Anveshi India Bureau