Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajमहाकाल घाट पर आयोजित गंगा महोत्सव

महाकाल घाट पर आयोजित गंगा महोत्सव

महाकाल घाट पर आयोजित गंगा महोत्स सांसद उज्जल रमण सिंह ने कहा गंगा की आरती पूजन करने वाला हर व्यक्ति सम्मान का पात्र है। गंगा मे औषधि गुण है उनका संरक्षण भी जरुरी है। इस लिए गंगा के प्रति आस्था रखने वाला हर व्यक्ति सम्मानीय है। वे विशेष अतिथि के रूप जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट के कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि के रूप में बोल रहे थे । समापन सत्र कार्यक्रम में उन्होंने गंगा की अविरलता व निर्मलता पर जोर दिया ।

प्रातः काल शरबत वितरण के बाद गंगा जी क़ो आर पार की चुनरी चढ़ाई गई, सायं काल महोत्सव मे गंगा आरती क़र सवा लाख दीप-दान के साथ भव्य आतिशबाजी और खीर महाभोग का भंडारा किया भी गया तथा इसके बाद कार्यक्रम मे गंगारत्न पुरस्कार से कुछ गंगाभक्तो क़ो पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रही एडीजे पूनम त्रिवेदी ने गंगा महत्व समझते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत गंगा भक्तों को सम्मानित किया । ट्रस्ट के महासचिव रवि पाठक तथा अध्यक्ष पवन द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ डिफेन्स काऊंसिल विकास गुप्ता की। नैनी अरैल, स्थित महाकाल सेवा ट्रस्ट मे सायं काल महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि रही एडीजे पूनम त्रिवेदी ने माँ गंगा की आरती क़र शहर के कई गंगा भक्तो चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षाविधि सहित कई समाज सेवियों क़ो गंगारत्न प्रसूस्ती पत्र से सम्मानित भी किया तथा उन्होंने गंगा के विशेष महात्वों मे कहा की माँ गंगा धरती की प्रत्यक्ष देवी है जिनके दरश-परश और स्नान का विशेष फल है। लेकिन आधुनिक युग मे पवित्रता के साथ स्वच्छ्ता जरुरी है। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उनमोदन मे विकास गुप्ता ने कहा की गंगा है तो पृथ्वी है और सामान्य जन जीवन है। गंगा ही आम जन की आत्मा है। उनकी परिकल्पना के बिना सभ्य समाज की परिकल्पना असंभव है। उन्होंने गंगा स्वाक्छता की बात क़ो भी रखा। कार्यक्रम के अंत मे सांसद उज्ज्वल रमण ने कार्यक्रम मे के वी तिवारी अध्यक्ष बार असोसिएशन कचेहरी, बाबू राम यादव वरिष्ठ अधिवक्ता, शीतला प्रसाद मिश्रा, वरिष्ठ कवि अखिलेश द्विवेदी, बिना गुप्ता, प्रभाकर त्रिपाठी डीआईओएस, सुधांशु द्विवेदी, शशनीश त्रिपाठी , निरज, प्रशांत, रमाशंकर द्विवेदी, राकेश श्रीवास्तव निर्वाचन, नवीन सिन्हा, गिरजा शंकर द्विवेदी, रुद्रांस द्विवेदी, शरद मालवीय नयन कुमार कुशवाहा,धीरू यादव प्रियराज यादव आदि लोग शामिल हुए ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments