गंगा स्वच्छता एवं श्रद्धा संकल्प अभियान के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस अवसर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि गंगा जीवन जीने की अवतरित नदी हैं और भारत की आत्मा है और आगे कहा कि गऊ और गंगा आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का साक्षात दर्शन कराती है और करोड़ों लोगों का रोजगार गऊ और गंगा से है जो भारत की आर्थिक शक्ति की मजबूत आधार है और जो पूर्ण रूप से स्वदेशी है इसलिए गाय और गंगा का संरक्षण करना सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है उन्होंने आगे कहा कि गंगा की स्वच्छता अविरलता और निर्मलता के लिए मोदी सरकार ने 2014 में गंगा मंत्रालय बनाए जिसकी मंत्री मैं स्वयं रही और गंगा की स्वच्छता के लिए दीर्घकालीन ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया गया और इस पर कार्य भी करना जारी किए गए।
लेकिन बीच में कोरोना महामारी के कारण काम प्रभावित हुए हैं और देश के अंदर बार-बार किसी न किसी राज्य में चुनाव होने के कारण देश के विकास में और गंगा के कार्य में रुकावट पैदा हो जाती है इसलिए देश के अंदर वन नेशन वन इलेक्शन की आवश्यकता है और वन नेशन वन इलेक्शन दृढ़ इच्छा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू होगा और हमें पूरा विश्वास है कि जिस तरह श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण और धारा 370 हटाकर अखंड भारत राष्ट्र का निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त किया है उसी तरह मां गंगा की स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा होगा उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं लेकिन जब तक जनता जनार्दन का मां गंगा की और राष्ट्र की स्वच्छता के प्रति सामूहिक प्रयास नहीं होगा तब तक अभियान पूर्ण नहीं हो सकता इसलिए मां गंगा की स्वच्छता अभियंता निर्मलता एवं निरंतरता के लिए स्वयं में भागीरथी प्रयास करते हुए श्रद्धा पूर्वक संकल्प लेना होगा उन्होंने आगे कहा कि इसलिए गंगा स्वच्छता और श्रद्धा संकल्प अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है जिसको लेकर 4 नवंबर को 10:30 बजे संगम नोज पर हजारों गंगा भक्तों के साथ मां गंगा में पांच डुबकी लगाऊंगी पहली डुबकी दिव्य भव्य महाकुंभ मेले के सफल आयोजन की व्यवस्था को लेकर मोदी एवं योगी सरकार के प्रति आभार की होगी दूसरी डुबकी महाकुंभ मेले में आए साधु संतो के वंदन के लिए होगी तीसरी डुबकी करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रति प्रयागराज वासियों की सद्भावना का अभिन्नदन का होगा।
चौथी डुबकी महाकुंभ मेले में पूरे विश्व में आए हुए श्रद्धालुओं का नमन का होगा और पांचवी डुबकी मां गंगा की अविरलता निर्मलता और निरंतरता के प्रतिबद्धता के लिए होगा उन्होंने कहा कि इस अभियान में देश के प्रदेश के गंगा भक्त हजारों की संख्या में शामिल होंगे और खासकर उत्तर काशी हिमालय क्षेत्र में रहने वाली देवी पार्वती एवं समर्पिता देवी अपने कुटुंब के साथ शामिल होगी जिन्होंने हिमालय क्षेत्र में श्वेत क्रांति का आंदोलन चलाया है कार्यक्रम पूर्ण रूप से अराजनैतिक है जिसमें सभी लोग शामिल हों सकते हैं और यह अभियान देश में गंगा के सभी 5 राज्यों में निरंतर चलाया जाएगा
इस अवसर उन्होंने क्रिकेट वुमेन विश्व कप की जीत की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई दी
पत्रकार वार्ता में महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा नेता योगेश शुक्ला एवं विक्रम सिंह पटेल शामिल रहे और संचालन राजेश केसरवानी ने किया। पत्रकार वार्ता में सभी सम्मानित पत्रकार बंधु शामिल हुए।
Anveshi India Bureau



