गंगा दशहरा पर्व की प्रयागराज में शुरुआत हो चुकी है दस दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के द्वितीय दिवस पर संगम महा आरती समिति एवं जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति के द्वारा मां गंगा की भव्य आरती की गई एवं कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी,कैप्टेन सुनील निषाद ,पूर्व सांसद प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ,प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा कविता यादव त्रिपाठी के द्वारा माँ गंगा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समिति के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा समिति के मीडिया प्रभारी आयुष श्रीवास्तव ने बताया की दस दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का आज दूसरा दिन है इसकी जिसकी शुरुआत यहाँ मौजूद मुख्य यजमान के द्वारा गंगा पूजन, महाआरती एवं प्रसाद वितरण एवं इसके उपरांत सुप्रसिद्ध गायक गंगा पुत्र रत्न मिश्रा बंधुओं के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम से हुई है एवं ऐसे ही आगामी आठ दिनों तक कई अन्य आयोजन समिति के द्वारा किए जायेंगे
कार्यक्रम में नागेंद्र सिंह ,आशुतोष पालीवाल ,डॉ. गौरव यादव ,छाया पाण्डेय,नेहा शर्मा,सुमित वैश्य,अनुराधा त्रिपाठी ,रमा यादव ,उदित शर्मा ,अवधेश श्रीवास्तव ,अनुराग सिन्हा, रवि शर्मा ,पं० के.पी. मिश्रा ,मंजुला त्रिपाठी ,विशाल अरोरा ,शिव चन्द्र वैश्य,संदीप पाण्डेय,निर्मल शर्मा ,नीलम सिंह ,राजकुमार केसरवानी ,प्रवीन केसवानी,नीतू सिन्हा ,वर्तिका द्विवेदी ,ज्योती शुक्ला ,पूनम पाण्डेय ,शालिनी पाठक ,दीपमाला पाण्डेय ,संजीव पांडेय ,राहुल गुप्ता ,कमलेश निषाद उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau