पश्चिमी यूपी और पहाड़ पर हुई बारिश का असर संगम नगरी में दिख रहा है। यहां गंगा और यमुना का जलस्तर 24 घंटे में करीब तीन मीटर बढ़ गया है। इससे घाट पर बसे पंडे सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों की ओर पहुंच गए। श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा है। जलस्तर बढ़ने से महाकुंभ की तैयारी भी प्रभावित हो रही है। तीन-चार दिनों से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में बारिश हो रही है। बारिश का पानी गंगा और यमुना के जरिये प्रयागराज पहुंचा तो नदियाें का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस साल गंगाजी ने दूसरी बार श्री बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया।

