Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomePrayagrajगरीब ग्राम वासियों को लायंस क्लब सिटी द्वारा कंबल वितरण 

गरीब ग्राम वासियों को लायंस क्लब सिटी द्वारा कंबल वितरण 

लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनूप सिंह की अध्यक्षता में एक विशाल कम्बल वितरण का कार्यक्रम एवं क्लब परिवार के लगभग 90 लायन्स सदस्यों की पिकनिक मीटिंग का कार्यक्रम जयसवाल फार्म हाउस घूरपुर इरादतगंज प्रयागराज में संपन्न कराया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में क्लब के संरक्षक पीआईडी लायन जगदीश गुलाटी, सचिव एमजेएफ लायन अचल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन रामजी केसरी, रीता वीर, जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल, प्रदीप वीर, अजय अवस्थी, डॉ० अशोक श्रीवास्तव पीके श्रीवास्तव, संजीव तिवारी, सविता सिंह, सुमन अग्रवाल, सीमा केसरी, पीयूष रंजन अग्रवाल, कमलेश यादव, डी के केसरवानी, मनीष केसरवानी, विनय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रागिनी चंदेल एवं फार्म हाउस के जमींदार दीपक जायसवाल एवं मंजू जायसवाल आदि सदस्यों का भरपूर योगदान रहा। सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद का लाभ प्राप्त किया। गरीब परिवार के लोग कंबल पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए और सभी को आशीर्वाद दिया। ग्राम वासियों ने ढोलक मंजीरा बजाकर भजन भी सुनाया लालू मित्तल ने जानकारी दी की अगले माह में इसी गांव में एक विशाल मेडिकल कैंप मोतियाबिंद के मरीजों की जांच एवं उसके उपरांत उनका निशुल्क ऑपरेशन अध्यक्ष अनूप सिंह के नेतृत्व व्यवस्था संयोजन में लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी के द्वारा कराया जाएगा।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments