महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने छठ पर्व के दृष्टिगत प्रयागराज–कानपुर खंड का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित फतेहपुर, गोविंदपुरी, पनकी धाम एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे री डेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण किया।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मीडिया से बातचीत के दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि प्रयागराज मंडल द्वारा छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

त्योहारों के दौरान कानपुर क्षेत्र में विशेष प्रबंध ट्रेन संचालन:
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 210 नियमित ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। त्योहारों के दृष्टिगत 40 अतिरिक्त त्यौहार विशेष ट्रेनें कानपुर सेंट्रल से होकर गुजर रही हैं।
इसके अतिरिक्त, गोविंदपुरी स्टेशन से औसतन 36 नियमित गाड़ियाँ और 24 त्यौहार विशेष गाड़ियाँ संचालित की जा रही हैं. त्योहार विशेष ट्रेनें:
कानपुर क्षेत्र से 5 जोड़ी त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा भी किया जा रहा है।. भीड़ प्रबंधन एवं यात्री सुविधा:
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड एवं कैंट साइड में लगभग 1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अस्थायी यात्री आश्रय बनाए गए हैं। इन आश्रयों की कुल क्षमता लगभग 2500 यात्रियों की है।
. त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT):
त्योहारों के दौरान Quick Response Team (QRT) गठित की गई है, जो भीड़ की स्थिति में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से तुरंत निपटने के लिए तत्पर रहती है।
सुरक्षा एवं निगरानी:
सभी प्रमुख स्टेशनों पर 24×7 निगरानी व्यवस्था की गई है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा CCTV कैमरों की मदद से भीड़ की स्थिति, प्लेटफार्म की गतिविधियाँ एवं यात्री सुरक्षा की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने फतेहपुर स्टेशन पर नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार एवं निर्माणाधीन 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज (FOB) के कार्यों का निरीक्षण किया तथा स्टेशन परिसर की साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओं की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रीडेवलपमेंट कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान कैंट साइड एवं घंटाघर साइड पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और यात्रियों की सुविधा हेतु बनाए गए अस्थायी यात्री आश्रयों का भी निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने कानपुर सेंट्रल री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की विस्तृत समीक्षा की इसी क्रम में महाप्रबंधक ने जीएमसी यार्ड का भी अवलोकन किया। उन्होंने यार्ड में मेंटेनेंस सुविधाओं को और विकसित करने के निर्देश दिए, जिससे ट्रेनों के रखरखाव में लगने वाला समय कम हो सके।
इसके अतिरिक्त, महाप्रबंधक ने गोविंदपुरी एवं पनकी धाम स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, वेटिंग हॉल एवं वीआईपी लाउंज का निरीक्षण किया तथा उनके रखरखाव और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रयागराज से कानपुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया गया, जिसमें मार्ग में आने वाले प्रमुख पुलों, ट्रैकों एवं स्टेशनों की स्थिति का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी/उत्तर मध्य रेलवे शशिकांत त्रिपाठी, सचिव महाप्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आकांशु गोविल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) जावेद अहमद, उप मुख्य अभियंता/ब्रिज लाइन, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति यूनिट), तथा उप मुख्य यातायात प्रबंधक/कानपुर आशुतोष सिंह सहित मंडल एवं निर्माण संगठन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



