आर्य कन्या पीजी कॉलेज में शिक्षकों की सामान्य बैठक हुई। इसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष डॉ श्याम कान्त,उपाध्यक्ष (महिला) डॉ ज्योति रानी जायसवाल,उपाध्यक्ष (पुरुष) डॉ अमित कुमार,महासचिव डॉ अवधेश कुमार,संयुक्त सचिव डॉ स्मिता,कोषाध्यक्ष डॉ सोनमती पटेल को चुना गया।निर्वाचन प्रक्रिया में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के प्रो आनंद कुमार और इवनिंग क्रिश्चियन कॉलेज के डॉ आरूणेय मिश्रा पर्यवेक्षक थे । मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ मुदिता तिवारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी डॉ शशि कुमारी थीं। अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जायसवाल तथा प्राचार्य प्रो अर्चना पाठक ने निर्वाचित सदस्यों को शुभाशीष दिया । इस अवसर पर आर्य कन्या समूह की सलाहकार डॉ ममता गुप्ता ,उप प्राचार्य प्रो इभा सिरोठिया ,चीफ प्रॉक्टर डॉ रंजना त्रिपाठी , डीन प्रो अंजू श्रीवास्तव तथा समाज शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
Anveshi India Bureau