Kani Kusruti Next Film: पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट में कनी कुश्रुति का अभिनय सभी ने देखा। अब उनकी अगली फिल्म आ रही है।
फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के बाद कनी कुश्रुति फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ में नजर आएंगी। यह फिल्म सीधे ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इसकी रिलीज डेट का एलान हो चुका है। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर इसी महीने स्ट्रीम होगी। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है।
इस तारीख से होगा प्रीमियर
फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स इंडो फ्रेंच प्रोडक्शन की फिल्म है। ऋचा चड्ढा और अली फजल भी इसके सह-निर्माता हैं। फिल्म को ऋचा अली के पुशिंग बटन स्टूडियो, फ्रांस के डोल्से वीटा फिल्म्स और ब्लिंक डिजिटल के बैनर तले बनाया गया है। भारत में इस फिल्म का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 दिसंबर से होगा।