Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomePrayagrajखुश खबर : महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय, सरकार जल्द...

खुश खबर : महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय, सरकार जल्द कर सकती है घोषणा

बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान जुलाई से होगा। केंद्र सरकार की ओर से इसकी घोषणा अगस्त या सितंबर में किए जाने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की जाएगी।

महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। केंद्रीय व राज्य कर्मियों संग पेंशनर्स को बढ़े भत्ते का लाभ जुलाई से मिलेगा। वेतन व पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2024 में 410.976, अगस्त में 410.688, सितंबर में 412.704, अक्तूबर में 416.16, नवंबर में भी 416.16, दिसंबर में 413.856, जनवरी 2025 में 412.416, फरवरी में 411.264, मार्च में 411.84, अप्रैल में 413.28 और मई में 414.72 अंक रहा। उम्मीद के मुताबिक जून में भी सूचकांक 417.60 अंक रहा।

इस तरह से इन 12 महीनों का औसत सूचकांक 413.472 अंक रहा। हरिशंकर तिवारी के अनुसार निर्धारित फॉर्मूले के तहत महंगाई भत्ता 58.17 प्रतिशत होगा। क्योंकि, महंगाई भत्ता पूर्णांक में देय होता है। इस तरह से 58 फीसदी ही महंगाई भत्ता देय होगा। अभी केंद्रीय व राज्य कर्मियों को 55 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। ऐसे में भत्ता में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय हो गई हैै।

बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान जुलाई से होगा। केंद्र सरकार की ओर से इसकी घोषणा अगस्त या सितंबर में किए जाने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की जाएगी।

 

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments