धनैचा – मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस धूम – धाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जाने – माने संत श्रीमान कुशलचन्द त्रिपाठी ‘जिज्ञासु जी महाराज’ एवं विद्यालय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र – छात्राऐं, शिक्षक – शिक्षिकाऐं एवं कर्मचारी गण ने सूर्यनमस्कार के साथ कामन – योग – प्रोटोकाल के निर्धारित अभ्यास क्रम का पालन करते हुए पूरे मनोयोग से अभ्यास किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जेo पीo एनo मिश्रा ने विद्यालय परिवार को सम्बोधित करते हुए अष्टांग योग में वर्णित योग के उपागों की व्याख्या की और योगाभ्यास से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नयन के बारे में विस्तार से बताया। निदेशक डाo गिरीश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु सभी लोग नियमित रूप से योगाभ्यास करें। अवकाश होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। अभिभावकों ने इस प्रकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम की सुन्दर संयोज से न हेतु विद्यालय प्रबन्धन की भूरि – भूरि प्रशंसा की।
Anveshi India Bureau