Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajकोहिरा डायमंड की भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रयागराज में

कोहिरा डायमंड की भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रयागराज में

वैभव, नवीनता और उत्कृष्टता के प्रतीक कोहिरा डायमंड द्वारा आयोजित “विशिष्ट प्रयोगशाला में निर्मित हीरे के आभूषणों का संग्रह” की दो दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ आज होटल रामा कॉन्टिनेंटल, सिविल लाइंस, प्रयागराज के लोटस सभागार में हुआ।

इस अवसर का उद्घाटन पूनम गुलाटी, राखी खरबंदा एवं ज्योति खरबंदा के करकमलों द्वारा किया गया। उनके द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया, जिसके साथ ही पूरे वातावरण में सौंदर्य और उत्साह का समावेश हो गया।

गुरु प्रसाद हीरालाल ज्वैलर्स के निदेशक शशांक जैन ने इस अवसर पर प्रयोगशाला में निर्मित हीरों की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि “प्रयोगशाला में निर्मित हीरे पूरी तरह वास्तविक होते हैं, जिनकी संरचना, चमक और मजबूती प्राकृतिक हीरों के समान होती है। इन्हें अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया जाता है, जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ किफायती भी है। इस कारण अधिक लोग असली हीरों की सुंदरता और आकर्षण का आनंद ले सकते हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि कोहिरा डायमंड का मुख्य प्रदर्शनी केंद्र लखनऊ में स्थित है, और ग्राहकों की अत्यधिक मांग को देखते हुए प्रयागराज में यह विशेष दो दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इस प्रदर्शनी में आधुनिक तकनीक, उत्कृष्ट कारीगरी और नवीनतम आभूषण डिज़ाइनों का भव्य संगम देखने को मिल रहा है, जिसमें हीरे के आकर्षक आभूषणों की विविध श्रेणियाँ प्रदर्शित की गई हैं।

प्रदर्शनी में शहर के प्रमुख आभूषण प्रेमी, व्यापारी तथा गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने प्रदर्शित आभूषणों की कलात्मकता और उत्कृष्ट गुणवत्ता की सराहना की।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments