अग्रवाल युवा महिला मंडल का हुआ विधिवत गठन
माघ मेला 2026 के अंतर्गत श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा 26 जनवरी 2026, सोमवार को सेक्टर-7, संकट मोचन उत्तरी मार्ग, अरैल, प्रयागराज में भव्य ध्वजारोहण समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
ध्वजारोहण के उपरांत समाज की नई इकाई “अग्रवाल युवा महिला मंडल” का विधिवत गठन किया गया। नवगठित मंडल के संरक्षक के रूप में डॉ. सबिता अग्रवाल, पारुल अग्रवाल एवं रीनू मित्तल को दायित्व सौंपा गया।
अग्रवाल युवा महिला मंडल की पदाधिकारी घोषणा इस प्रकार की गई—
अध्यक्ष: सारिका अग्रवाल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: डॉ. विनीता अग्रवाल
उपाध्यक्ष: आकांक्षा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल एवं प्रियंका अग्रवाल
महामंत्री: डॉ. कीर्ति अग्रवाल
कोषाध्यक्ष: दीप्ति गुप्ता
सह-कोषाध्यक्ष: नूपुर अग्रवाल
मंत्री: येशा गोयल
सह मंत्री: श्रुति अग्रवाल
इस प्रकार कुल 13 पदाधिकारियों को संगठनात्मक जिम्मेदारियां प्रदान की गईं।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि “अग्रवाल समाज सदैव राष्ट्रसेवा, सामाजिक समरसता और संगठनात्मक एकता का प्रतीक रहा है। अग्रवाल युवा महिला मंडल का गठन समाज को नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करेगा तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक सशक्त पहल सिद्ध होगी।”
विशिष्ट अतिथि डॉ. बी.बी. अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “किसी भी समाज की उन्नति में महिलाओं और युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। ऐसे संगठित प्रयास समाज को सेवा, संस्कार और सहयोग की नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं।”

कार्यक्रम में अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, महामंत्री वैभव गोयल, कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल, उपाध्यक्ष तुषार गुप्ता एवं सौरभ अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही समाज के सक्रिय युवा सदस्य राहुल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
समाज के अन्य प्रमुख पदाधिकारी—वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक मित्तल एवं कैंप संयोजक हरीश चन्द्र अग्रवाल ने नवगठित अग्रवाल युवा महिला मंडल को शुभकामनाएं देते हुए समाज की एकता, सेवा भावना एवं संगठनात्मक मजबूती को और अधिक सुदृढ़ करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने सहभागिता कर आपसी सौहार्द और सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया।
Anveshi India Bureau



