सिविल लाइंस पैलेस सिनेमा के पास लोटस डेंटल क्लिनिक की एक नई शाखा का भव्य उद्घाटन सोमवार को शहर के माननीय महापौर गणेश केसरवानी जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर डेंटल विशेषज्ञ डॉ. राहुल तिवारी (BDS, MDS – Orthodontist) एवं डॉ. मोनिका तिवारी (BDS, MDS – Pedodontist) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह क्लिनिक किड्स &ब्रेसेज डेंटल क्लिनिक ADA कॉलोनी नैनी की दूसरी साखा है, जो दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नैनिवासिओ को 8 वर्षों से विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान कर रही है । लोटस डेंटल क्लिनिक में बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित संपूर्ण दंत उपचार की व्यवस्था की गई है।
डॉ. राहुल तिवारी ने बताया कि यहाँ ऑर्थोडॉन्टिक, पीडोडॉन्टिक, कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री, रूट कैनाल, दांतों की सफाई व अन्य सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह क्लिनिक मरीजों को विशेषज्ञता एवं सुविधाजनक वातावरण में बेहतरीन इलाज प्रदान करेगा।
महापौर श्री गणेश केसरवानी ने क्लिनिक की टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे चिकित्सा केंद्र शहरवासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
Anveshi India Bureau