एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज द्वारा पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैंप का शुभारंभ फाफामऊ वायु सेना क्षेत्र स्थित पंडिला महादेव जी हवाई पट्टी पर किया गया। यह शिविर युवाओं में साहस, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस साहसिक शिविर का नेतृत्व एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल एवं लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर ब्रिगेडियर कांदिल ने स्वयं पैरासेलिंग बैलून से उड़ान भरकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और साहसिक प्रशिक्षण के महत्व को व्यवहारिक रूप में प्रदर्शित किया।
ब्रिगेडियर कांदिल ने अपने संबोधन में कहा कि एडवेंचर प्रशिक्षण युवाओं को अनुशासनबद्ध, आत्मनिर्भर और नेतृत्वक्षम बनाता है। ऐसे प्रशिक्षण से कैडेट्स में आत्मविश्वास, साहस और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है, जो राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करती है।

उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में नेतृत्व गुणों का विकास, आत्मविश्वास का सुदृढ़ीकरण और साहसिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है। शिविर का आयोजन कड़े सुरक्षा मानकों के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की सतत निगरानी, मानक सुरक्षा उपकरणों का उपयोग और निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया गया है।

इस पाँच दिवसीय एडवेंचर कैंप में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। प्रथम दिवस 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सहभागिता की। शिविर का सफल संचालन 17 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।
इस अवसर पर 6 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा का योगदान भी सराहनीय रहा।
यह पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप एनसीसी के “एकता और अनुशासन” के मूल मंत्र को साकार करते हुए युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।
Anveshi India Bureau



