सांस्कृतिक विरासत, लोककला, शिक्षा और भारतीय परंपराओं के अद्भुत संगम सोरांव महोत्सव का भव्य शुभारंभ सोरांव तहसील के मेवा लाल ग्राउंड में हुआ। उद्घाटन समारोह में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी, के.पी. श्रीवास्तव, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, पूर्व विधायक श्री उदयभान करवरिया सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्जवलन कर उन्होंने महोत्सव का शुभारंभ किया।
उद्घाटन के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी और स्टॉलों का मा0 जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया तथा योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुँचाया जाए।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों और अन्य विधाओं के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।
सोरांव महोत्सव के पहले दिन आयोजित कार्यक्रमों ने क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर दिया और देश की विविध सांस्कृतिक परंपराओं का अनुभव भी साझा किया। “आत्मनिर्भर ग्राम एवं समृद्ध भारत की आधारशिला” पर आयोजित संगोष्ठी में ग्राम विकास, स्वावलंबन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर सारगर्भित चर्चा हुई।
डॉ. वी.के. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति को जानने और समझने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने श्री सुरेन्द्र चौधरी को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे महोत्सव समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए।

सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ा हुआ है और इसमें विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।
विधान परिषद सदस्य डॉ. के.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ मिले और उनका जीवन सुधरे। उन्होंने लोगों से स्टॉलों का अवलोकन करने और योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।
विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल ने कहा कि हमारी आध्यात्मिक जड़े गहरी हैं और इन्हें सजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति को नया रूप देने का कार्य करते हैं।
विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाभ उठाएँ।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री प्रवीण पटेल, माननीय विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेई, भाजपा गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए। महोत्सव में उपजिलाधिकारी सोरांव, एसीपी सोरांव, संबंधित विभागों के अधिकारी, स्कूलों के अध्यापक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
सोरांव महोत्सव 2025 16 नवम्बर तक चलने वाला है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला और सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आनंद सभी लोग ले सकते हैं।
Anveshi India Bureau



