Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomePrayagrajअन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर आशुतोष मेमोरियल स्कूल में भव्य कार्यक्रम

अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर आशुतोष मेमोरियल स्कूल में भव्य कार्यक्रम

अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर आशुतोष मेमोरियल स्कूल, धनैचा-मलखानपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री विश्वजीत शौर्यान, आईoपीoएसo, ने उक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि धरती हमें हमारा जीवन चलाने के लिए सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। यही नहीं ब्रह्माण्ड के सभी जीव-जन्तुओं एवं वनस्पतियों के पालन-पोषण का दायित्व भी धरती पर होता है, इसीलिए इसे धरती माँ कहा जाता है। श्री शौर्यान ने आगे कहा कि अपनी भौतिक सुख सुविधाओं के लिए हम धरती का इस प्रकार दोहन कर रहे हैं कि हमारी हरी-भरी धरती वीरान और बंजर होकर रह गई है। इसके घातक दुष्परिणाम भयानक और जानलेवा पर्यावरण प्रदूषण और प्राकृतिक आपदाओं के रूप में आने शुरू हो गये है। यदि हम अब भी नहीं सम्हले तो एक दिन होगा जब धरती पर जीवन अत्यन्त दुःखदायी होगा। आइये, हम सब मिलकर धरती माँ को पुनः सँवारे और इसे हरा भरा बनाये। बतौर विशिष्ठ अतिथि श्री संजय कुमार गुप्ता, एसoओo सरायइनायत ने बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।

 

इसके पूर्व विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जेoपीoएनo मिश्रा और निदेशक डाo गिरीश कुमार पाण्डेय ने विद्यालय में आगमन पर श्री शौर्यान का भावभीनी स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने धरती की सुरक्षा की गुहार लगाने वाली लघुनाटिका एवं वक्तव्य प्रस्तुत किये। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री वातेन्द्र सिंह, श्री अमित कुमार, श्री महेन्द्र श्रीवास्तव, श्री पंकज वर्मा, श्रीमती प्रकाशवती तिवारी सुश्री अनीता मिश्रा, कीर्ति द्विवेदी तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सुश्री श्रेया पाण्डेय ने अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments