प्रयागराज। उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ शाखा नैनी, प्रयागराज (संबद्ध राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश) के तत्वावधान में शनिवार, 28 जून 2025 को राजकीय आईटीआई नैनी के परिसर में “स्वागत, सम्मान एवं अभिनंदन समारोह” का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह में विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार यादव, राजकीय आईटीआई नैनी प्रयागराज के प्राचार्य अशोक कुमार, महिला आईटीआई कटरा प्रयागराज की प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफिज सिद्दीकी तथा नैनी आईटीआई की उप-प्राचार्य सीमा रंजन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
जून 2025 में नियुक्त सभी नवागत फोरमैन और अनुदेशकों का भी इस अवसर पर स्वागत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रयागराज मंडल के संयुक्त निदेशक राजकुमार शाक्य तथा उपनिदेशक (आईटीओटी) सुलतानपुर रत्नाकर सिंह रहे।
विशेष अतिथियों में राजकीय आईटीआई मंड़ा प्रयागराज के प्राचार्य धिरेन्द्र प्रताप सिंह तथा जीआईटीआई वुडवर्किंग कटरा प्रयागराज के प्राचार्य हिमांशु द्विवेदी उपस्थित रहे।
समारोह की मेज़बानी कर्मचारी संघ के सचिव शाहजाद अहमद खान और राजकीय आईटीआई नैनी प्रयागराज के समस्त कर्मचारीगणों द्वारा की गई। कार्यक्रम में सभी अधिकारीगणों, कर्मचारियों और नवचयनित प्रशिक्षकों ने सहभागिता करते हुए एकता, समर्पण और संगठन की भावना को प्रकट किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नवागत स्टाफ का सम्मान करते हुए उन्हें प्रेरणा देना था, जिससे तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
Anveshi India Bureau