दिल्ली के श्री शिव मंदिर श्रेष्ठ विहार के आचार्य सीताकांत पाठक बुधवार को प्रयागराज में थे। उन्होंने संगम स्नान के पश्चात बड़े हनुमान जी, भगवान वेणीमाधव और मनकामेश्वर मंदिर में पूजन – अर्चन किया। आचार्य सीताकांत पाठक ने बताया कि गुरूवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव सुबह आठ बजे से 10 बजे तक श्री मिथिला कुंज अयोध्या में धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजक महंत श्री रमाकांत शरण जी महराज है। आचार्य सीताकांत पाठक ने बताया कि श्री हनुमान गढ़ी, अयोध्या धाम में गुरू पूर्णिमा की शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक श्रीसुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया है। आचार्य सीताकांत ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री राम विहारी शरण रामायणी मानस कोविद् ट्रस्ट के अध्यक्ष रमाकांत शरण महाराज मिथिला कुंज , स्वामी श्री सर्वश्रेश्वरानंद सरस्वती बृजघाट तथा हनुमानगढ़ी के महंत श्री राजू दास महाराज एवं राजेंद्र अग्निहोत्री, सनातन रक्षा दल के महंत ओम गुरुचरण दास , संदीप शास्त्री, ज्ञान मिश्रा ,मोहित दास शामिल होंगे। आयोजक गोपाल कृष्ण जी है।
Anveshi India Bureau