प्रयागराज। कस्बा फूलपुर,पूरा अच्छाई सिकंदरा रोड हजरत मुल्लाकुम शाह बाबा का सालाना उसे बड़े ही शान शौकत के साथ मनाया गया नमाजे फजर बाद कुरान खानी का प्रोग्राम नमाजे असर बाद गुस्ल दिया गया बाद नमाज एसा चादरपोशी किया गया चादरपोशी का प्रोग्राम जनाब हबीब अहमद के घर से होते हुए बाबा के मजार पर चादर चढ़ाया गया दूर दराज से आए हुए जायइरीनों के लिए के लिए लंगर खानी किया गया और तमाम जायरीन चादरपोशी और फतिया के बाद दुआएं मांगी दुआ खानी में मौलाना जुनेद साहब ने मुल्क में अमन चैन एवं शांति के लिए दुआएं मांगी और कव्वाल खादिम साहब ने बाबा के शान में कव्वाली पेश कीइस मौके पर हसीब अहमद सरफराज अहमद पत्रकार फिरोज अहमद शाहनवाज अहमद रिजवान अहमद नईम बाबा सजीद अहमद सुहैल अहमद परवेज अहमद मोहम्मद रहीम तौकीर अहमद मुख्तार अहमद मोहम्मद एखलाक आदि ने उर्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Anveshi India Bureau