सोमवार 15 जुलाई 2024 को शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर सभी संघ के पदाधिकारी तथा सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने एकजुट होकर शासन को अपनी एकता दिखाई। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या तथा जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारी तथा शिक्षकों ने बड़ी संख्या में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। उक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अपर्णा बाजपेई तथा जिला महामंत्री संगीता सिंह भदौरिया ने भी प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत कराया। साथ ही ऑनलाइन अटेंडेंस देने में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों तथा जमीनी हकीकत से अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए हमारी सभी महिला शिक्षिका तथा शिक्षक बंधुओं का हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं और जब तक प्रशासन हमारी मांगों को पूरी नहीं करता तथा जमीन से जुड़ी समस्याओं को संज्ञान में लेकर यथा अनुरूप उसका समाधान नहीं करता तब तक हम सभी को इसी तरह एकजुट होकर रहना है और इस बात का ध्यान रखना है कि न स्वयं और नहीं हमारे आसपास के विद्यालयों का कोई भी शिक्षक किसी भी प्रकार का डिजिटल काम करें। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।
Anveshi India Bureau