बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी वकील कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। जो बुधवार की सुबह घर के आंगन में चारपाई पर लेटे हुए थे। इसी दौरान 15 से 20 बंदरों का झंड वहां पहुंचा और वकील पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी वकील कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। जो बुधवार की सुबह घर के आंगन में चारपाई पर लेटे हुए थे। इसी दौरान 15 से 20 बंदरों का झंड वहां पहुंचा और वकील पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। शोर सुनकर जब तक परिजन व पड़ोसियों ने वहां पहुंचकर बंदरों को भगाया, तब तक बंदरों के हमले से उनके पूरे शरीर पर घाव हो चुके थे।
ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि निराश्रित पशु और बंदरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इनसे निजात दिलाने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए। एसडीएम श्रीराम सिंह का कहना है कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर बंदरों को पकड़वाने की कवायद की जाएगी।



