Thursday, December 5, 2024
spot_img
HomeeducationHaryana NEET PG 2024: हरियाणा नीट पीजी राउंड-1 का संशोधित आवंटन परिणाम...

Haryana NEET PG 2024: हरियाणा नीट पीजी राउंड-1 का संशोधित आवंटन परिणाम जारी, इस दिन तक जमा करनी है ट्यूशन फीस

Haryana NEET PG 2024 Seat Allotment Result: डीएमई ने हरियाणा नीट पीजी काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है। इसके साथ ही आवंटन परिणाम भी जारी कर दिया गया है।

Haryana NEET PG 2024: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) हरियाणा ने संशोधित हरियाणा नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही संशोधित सीट आवंटन परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इच्छुक और पंजीकृत उम्मीदवार जिन्होंने अपनी पसंद भरी है, वे आधिकारिक वेबसाइट hry.online- counselling.co.in. पर जाकर आवंटन परिणाम देख सकते हैं।

हरियाणा नीट पीजी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 6 दिसंबर, रात 11:59 बजे तक ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा।

रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि

संशोधित हरियाणा नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, दस्तावेज सत्यापन 7 से 8 दिसंबर तक निर्धारित है। उम्मीदवार 8 और 9 दिसंबर को सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। रिपोर्टिंग की समय सीमा 9 दिसंबर शाम 5 बजे है।

ट्यूशन फीस का भुगतान 6 दिसंबर, रात 11:59 बजे तक
दस्तावेज सत्यापन 7 से 8 दिसंबर
आवंटन पत्र डाउनलोड 8 और 9 दिसंबर
रिपोर्टिंग 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

हरियाणा नीट पीजी काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
  • कक्षा 10वीं प्रमाण पत्र
  • एमबीबीएस डिग्री बैंक ड्राफ्ट
  • नीट पीजी परिणाम
  • NEET PG पंजीकरण के दौरान उपयोग किए गए पूर्ण हस्ताक्षर का स्कैन
  • विधिवत भरे और हस्ताक्षरित ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
  • अद्यतन चिकित्सा पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • सेवा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • प्राधिकरण पत्र (यदि लागू हो)
  • एमबीबीएस मार्कशीट
  • इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र
  • नीट पीजी आवेदन पत्र में प्रस्तुत उम्मीदवार की पासपोर्ट आकार की तस्वीर का स्कैन
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

 

 

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments