श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्निहोत्री सम्पूर्णानंद ब्रह्माचारी महराज के सानिध्य में विश्व परमार्थ फाउण्डेशन की ओर से इन्द्रधनुष आडीटोरियम सेक्टर -5 , पंचकुला, हरियाणा में आज नशा नहीं – लक्ष्य बनाओ, देश को अपने आगे बढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी थे। श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्निहोत्री सम्पूर्णानंद ब्रह्माचारी महराज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सत्संग से नशा खत्म होगा और आत्मिक चेतना का विस्तार होगा। कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे आचार्य श्री मृदुल कांत शास्त्री जी द्वारा विचार समाज में बताए गए कि गूगल पर हम हिंदुओं के देवी देवताओं के प्रति लोगों की जो गलत मानसिकता है वह आज गूगल सर्च करने पर दर्शा रहा है जिससे हिंदू समाज में आने वाली युवा पीढ़ी पर अपने ही देवी देवताओं के लिए गलत विचार बना रहे हैं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भव्य स्वागत और अभिनंदन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने वरिष्ठ समाजसेवी मनप्रीत कौर के विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ तीर्थराज प्रयागराज में विशाल भण्डारा और गर्म कपडो से दो महीने तक चलाकर लाखों संतों, श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए प्रशंसा किया। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश और विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की भण्डारे और गर्म कपडो से दो माह तक सेवा करके लोगों की मदद किया, मह हमारे और आप लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी मनप्रीत कौर त्रैम्बकेश्वर कुंभ, हरिद्वार और सिंहस्थ कुंभ उज्जैन में भी विशाल भण्डारा चलकार लोगों की अन्न और कपड़े से सेवा करेगी,इनकी समाज सेवा लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है, लोगों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी मनप्रीत कौर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का अंगवस्त्रम से सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और समाज सेवा जीवन का लक्ष्य है जिसे आपकी प्रेरणा से सदैव करती रहूंगी। कार्यक्रम में उपस्थित आचार्य श्री मृदुल कांत शास्त्री, गोपाल दास ,अंशुल पाराशर, सुमित गौतम, संगम दास महाराज, अमन बहन ,सरोज देवी आदि थे।
Anveshi India Bureau