Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajHigh Alert : स्वरूप रानी अस्पताल में 250 बेड आरक्षित,आईसीयू-ट्रामा में जीवन...

High Alert : स्वरूप रानी अस्पताल में 250 बेड आरक्षित,आईसीयू-ट्रामा में जीवन रक्षक उपकरण 24 घंटे लैस

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच एसआरएन अस्पताल में बेड को आरक्षित कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर जीवन रक्षक प्रणाली को एक्टिव रखने का भी निर्देश दिया गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच जवाबी कार्रवाई को देखते हुए सरकार की ओर से अस्पतालों में बेड आरिक्षत करने के साथ ही जीवन रक्षण प्रणाली को 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ, सीएमओ के साथ ही मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रक्त भंडार दुरुस्त करने के साथ बेड आरिक्षत करने शुरू कर दिए हैं। जनपद के अस्पतालों में सजगता बरतने के निर्देश के साथ ही अलर्ट जारी या गया है।
इस बीच एसआरएन अस्पताल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसआरएन में 250 बेड आरक्षित कर लिए गए हैं। इसके साथ ही ट्कॉरामा सेंटर, आईसीयू वार्ड में 24 घंटे जीवन रक्षक प्रणाली को सक्रिय रखने के साथ ही चिकित्सकों को ड्यूटी पर दिन रात मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। देर रात हुई आपात बैठक के बाद मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ, वत्सला मिश्रा ने सिटी स्कैन, एमआरआई सहित सभी जांचें 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया।
स्वरूप रानी हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आरबी कमल को नोडल अफसर बनाया गया है। डॉक्टरों को 24 घंटे ऑनलाइन या ऑफलाइन ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया गया है।मेडिकल कॉलेज में रात10 बजे प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला ने विभागाध्यक्षों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
उधर, जिला प्रशासन ने सभी चिकित्सकों को ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त संग्रह की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। वहीं, सभी विभागाध्यक्षों संग बैठक कर प्राचार्य डॉ.वत्सला मिश्रा ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने किसी भी प्रकार की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। कॉलेज प्रशासन की ओर से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर लगाने के लिए कहा गया है।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments