Wednesday, July 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajहाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव : 9718 मतदाता 201 उम्मीदवारों के भाग्य का...

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव : 9718 मतदाता 201 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे

नए अधिवक्ता चैंबर/पार्किंग भवन के भूतल पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सुबह नौ से शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे। 9718 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

नए अधिवक्ता चैंबर/पार्किंग भवन के भूतल पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सुबह नौ से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। 9718 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि विभिन्न पदों के लिए 201 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एल्डर कमेटी ने पत्र जारी कर हाईकोर्ट से नोएडवर्स की मांग की है। कहा है कि बुधवार को कोई भी प्रतिकूल आदेश न पारित किया जाए।

चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी राधा कांत ओझा, चुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, वशिष्ठ तिवारी, अनिल भूषण ने मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं। अधिवक्ताओं को मतदान स्थल पर संपूर्ण अधिवक्ता वेशभूषा में उपस्थित होना अनिवार्य है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद की ओर से जारी परिचय-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। हाईकोर्ट के 500 मीटर की परिधि में किसी भी प्रत्याशी का टेंट/कैंप नहीं लगाया जाएगा।

नो पार्किंग जोन और रूट डायवर्जन

कानपुर रोड पर रवीशा होटल से पानी की टंकी तक व स्वतंत्र चेतना चौराहे से हाईकोर्ट हनुमान मंदिर तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में रूट डायवर्जन भी किया गया है।

मतदान स्थल पर प्रवेश

मतदाता अपने वोटर सीरियल नंबर के साथ मतदान स्थल पर प्रवेश करेंगे। मतदान स्थल न्यू अधिवक्ता चैंबर बिल्डिंग के भूतल पर त्रिभुवन उपाध्याय हॉल के पीछे स्थित पुराने महाधिवक्ता कार्यालय के बगल से व न्याय कक्ष संख्या-10 के बगल से प्रवेश करेंगे। मतदान स्थल पर केवल प्रत्याशी व मतदाता ही प्रवेश कर सकेंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान स्थल पर पहुंचने को लोकेशन मैप भी अलग से जारी किया गया है।

चुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने मतदान स्थल का किया निरीक्षणमं

गलवार शाम को चुनाव अधिकारी ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बनाए गए बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पंखा, पानी व अन्य जरूरी चीजों के लिए कर्मचारियों को समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार नए अधिवक्ता चैंबर भवन में चुनाव हो रहा है। किसी भी अधिवक्ता को मतदान स्थल पर पहुंचने के लिए कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है।

अध्यक्ष के 11 व महासचिव के आठ उम्मीदवार मैदान में
अध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार, अशोक कुमार सिंह, अविनाश चंद्र, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, देवी प्रसाद सिंह, लालधारी राजभर, प्रभा शंकर मिश्रा, राकेश पांडेय बबुआ, संतोष कुमार त्रिपाठी, सुरेश चंद्र पांडेय व वीर सिंह चुनावी मैदान हैं। महासचिव पद के लिए अखिलेश कुमार शर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, हरिंद्रा प्रसाद, जमील अहमद आजमी, राय साहब यादव, संतोष कुमार मिश्रा, शशि प्रकाश सिंह व उदय शंकर तिवारी मैदान में हैं। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नौ, उपाध्यक्ष के पांच पदों पर 42, संयुक्त सचिव (प्रशासन) को 13, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) को सात, संयुक्त सचिव (प्रेस) को 13, संयुक्त सचिव (महिला) को पांच, कोषाध्यक्ष को 14, कार्यकारिणी सदस्य को 78 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

 

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments