नए अधिवक्ता चैंबर/पार्किंग भवन के भूतल पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सुबह नौ से शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे। 9718 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नए अधिवक्ता चैंबर/पार्किंग भवन के भूतल पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सुबह नौ से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। 9718 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि विभिन्न पदों के लिए 201 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एल्डर कमेटी ने पत्र जारी कर हाईकोर्ट से नोएडवर्स की मांग की है। कहा है कि बुधवार को कोई भी प्रतिकूल आदेश न पारित किया जाए।
चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी राधा कांत ओझा, चुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, वशिष्ठ तिवारी, अनिल भूषण ने मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं। अधिवक्ताओं को मतदान स्थल पर संपूर्ण अधिवक्ता वेशभूषा में उपस्थित होना अनिवार्य है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद की ओर से जारी परिचय-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। हाईकोर्ट के 500 मीटर की परिधि में किसी भी प्रत्याशी का टेंट/कैंप नहीं लगाया जाएगा।