Allahabad High Court : भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा विधायक को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
MLA Zahid Beg News : भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा विधायक को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी के मामले में जेल में बंद सपा विधायक जाहिद बेग की जमानत अर्जी पर कोर्ट फैसला सुरक्षित रखा था।
उनकी पत्नी सीमा बेग को भी कुछ दिन पहले कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली है। नौकरानी की मौत के मामले में विधायक, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, बंधुआ मजदूरी कराने और मानव तस्करी समेत कई मामले दर्ज किए गए थे। यह मुकदमा श्रम विभाग की ओर से दर्ज कराया गया था।