शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद सोमवार (5 जनवरी 2026) से इलाहाबाद हाईकोर्ट खुल रहा है। नए साल में हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए नए रोस्टर के अनुसार मामलों की सुनवाई होगी।
शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद सोमवार (5 जनवरी 2026) से इलाहाबाद हाईकोर्ट खुल रहा है। नए साल में हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए नए रोस्टर के अनुसार मामलों की सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति समित गोपाल की एकलपीठ एमपी/एमएलए मामलों की सुनवाई करेगी। शीतकालीन अवकाश के चलते लगभग दो सप्ताह तक हाईकोर्ट बंद रहा। हालांकि छुट्टी में अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अवकाश पीठ बनाई गईं थी।
बता दें कि नए साल पर इलाहाबाद हाईकोर्ट अब नए रोस्टर के साथ काम करेगा। नए रोस्टर में एमपी/एमएलए मामलों की सुनवाई के लिए नई सिंगल बेंच और डिविजन बेंच का गठन किया गया है। कोर्ट नंबर 53 में न्यायमूर्ति समित गोपाल के बेंच और कोर्ट 42 में न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा व न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा प्रथम की डबल बेंच एमपी/एमएलए मामलों की सुनवाई करेगी।
चीफ जस्टिस के आदेश पर सिविल मामलों की सुनवाई के लिए नौ डिविजन बेंच बैठेंगी। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली कोर्ट में न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र उनके साथ रहेंगे। कोर्ट नंबर 21 की डिविजन बेंच में वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति सिद्धार्थ नंदन बैठेंगे।
कोर्ट नंबर 29 में न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी और न्यायमूर्ति कुणाल रवि सिंह, कोर्ट नंबर 39 में न्यायमूर्ति अरिंदम सिंह और न्यायमूर्ति सत्यवीर सिंह, कोर्ट नंबर 2 में न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता, कोर्ट नंबर 3 में न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति इंद्रजीत शुक्ला, कोर्ट नंबर 40 में न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति सुधांशु चौहान, कोर्ट नंबर एक में न्यायमूर्ति अजीत कुमार और न्यायमूर्ति स्वरूपमा चतुर्वेदी कोर्ट, कोर्ट नंबर चार में न्यायमूर्ति नीरज तिवारी और न्यायमूर्ति गरिमा प्रसाद की बेंच का गठन किया गया है।
वहीं, क्रिमिनल मामलों की सुनवाई के लिए प्रधान पीठ में आठ डिवीजन बेंच बनाई गई हैं। कोर्ट 43 में न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय और न्यायमूर्ति डॉक्टर अजय कुमार–द्वितीय, कोर्ट 44 में न्यायमूर्ति जेजे मुनीर और न्यायमूर्ति विनय कुमार द्विवेदी, कोर्ट 45 में न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति अचल सचदेव, कोर्ट 46 में न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और न्यायमूर्ति संजीव कुमार, कोर्ट 47 में न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा और न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत शुक्ला, कोर्ट 48 में न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह और न्यायमूर्ति देवेंद्र सिंह– प्रथम, कोर्ट 49 में न्यायमूर्ति अजय भनोट और न्यायमूर्ति तरुण सक्सेना होंगे। वहीं क्रिमिनल मामलों की सुनवाई के लिए कुल 33 सिंगल बेंच बैठेंगी।
Courtsyamarujala.com



