भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश गोल मार्केट लखनऊ की ओर से आयोजित प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र मंफोर्डगंज में हिमालय वुड बैज कोर्स का आज समापन हो गया । हिमालय वुड बैज कोर्स स्काउट गाइड छात्र छात्राओं के लिए सर्वोच्च कोर्स होता है। इस कोर्स में प्रदेश भर के 115 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें स्काउट से 53, गाइड से 35 और रोवर रेंजर से 27 प्रतिभागी शामिल हुए। कोर्स के लिए लीडर ऑफ़ कोर्स स्काउट सत्य प्रकाश मलिक, आर एस गौड़ गाइड निरुपमा बाचपेयी,रोवर करनैल सिंह और रेंजर ऊषा कुशवाहा थी। यह कोर्स प्रादेशिक प्रशिक्षण कमिश्नर स्काउट हीरालाल यादव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सितारा त्यागी एवं प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी एएसओसी प्रयागराज मंडल प्रयागराज सुंदरम शुक्ला की देखरेख में संपन्न हुआ। कैंप फायर के अवसर पर डीआईओएस पीएन सिंह मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau