ये विचार आशुतोष मेमोरियल स्कूल, धनैचा-मलखानपुर के परिसर में हिन्दी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए, प्रयागराज के लब्धप्रतिष्ठ कवि और रचनाकार जन कवि प्रकाश जी ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि यह महत्वपूर्ण नही है कि हिन्दी राष्ट्रभाषा है या नही, लेकिन यह अति महत्वपूर्ण है कि हमारे भारतवर्ष के सुदूर उत्तर के कश्मीर से दक्षिण में कन्याकुमारी तक हर व्यक्ति हिन्दी जानता भी है, समझता भी हैं। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन, माँ सरस्वती की वंदना एवं विद्यालय के कुलगीत से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में बाल वाटिका, प्राथमिक वर्ग और माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए महापुरूषों की जीवनी, कविता लेखन, कवितापाठ और निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के अनुरूप गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रोंज मेडल के साथ प्रमाण देकर मुख्य अतिथि, विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जेo पीo एनo मिश्रा एवं निदेशक डाo गिरीश कुमार पाण्डेय ने सम्मानित किया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वातेन्द्र सिंह राजपूत ने किया एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री अमित कुशवाहा, महेन्द्र श्रीवास्तव, श्रेया पाण्डेय, पंकज वर्मा, शोभित त्रिपाठी, दीपांशु पाण्डेय एवं अन्य ने प्रतियोगिताओं के आयोजन में सक्रिय योगदान दिया।
Anveshi India Bureau