हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर धनैचा- मलखानपुर हनुमानगंज, स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में आयोजित वृहद एवं भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कुटीर पी० जी० कालेज चक्के जौनपुर के शिक्षाविद प्राचार्य प्रोफ़ेसर राघवेन्द्र पाण्डेय ने उक्त विचार व्यक्त किये I उन्होंने आगे कहा कि हिन्दी जितनी समृद भाषा विश्व में कोई दूसरी है ही नहीं I विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आयोजित डा0 विनय कुमार पाठक, आचार्य कुटीर पी० जी० कालेज, चक्के जौनपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्ञान का अथाह भंडार में से मोती चुनना हो तो वह अपनी निज भाषा के छाया ही संभव है और हमारे लिये वह भाषा हिन्दी ही है I इस अवसर पर नन्हे- मुन्ने बच्चों ने हिन्दी कि महिमा बखानती हुई कविता, हास्य नाटिका और नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया I विद्यालय के छात्र उत्कर्ष पाण्डेय ने कृष्ण – कण संवाद और आयुष्मान तथा श्रेयांशी ने भरत-कैकेयी का भाव भीना संवाद प्रस्तुत किया तथा हिन्दी दिवस पर विद्यालय में आयोजित कक्षा निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित कियाI विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जे० पी० एन० मिश्रा एवं निदेशक डॉ. गिरीश कुमार पांडे ने विद्यालय परिसर में पधारने पर अतिथियों का भावभीना स्वागत किया | कार्यक्रम संयोजन विद्यालय के शिक्षक वातेंद्र कुमार सिंह ने किया।
Anveshi India Bureau