Thursday, July 31, 2025
spot_img
HomeNationalहिया चायी बनीं ‘लिटिल मिस इंडिया 2025 – डॉल्स ग्रुप’ की विजेता

हिया चायी बनीं ‘लिटिल मिस इंडिया 2025 – डॉल्स ग्रुप’ की विजेता

पुणे, 1 जून 2025 — फीनिक्स मार्केट सिटी, पुणे में आयोजित ‘लिटिल मिस इंडिया 2025 – डॉल्स ग्रुप’ प्रतियोगिता में हिया चायी ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का निर्देशन फैशन इंडस्ट्री के अग्रणी नाम संदीप धर्मा (@sandeepdharma_official) द्वारा किया गया, जो पिछले पाँच वर्षों से इस मंच को बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए समर्पित हैं।

प्रतियोगिता तीन राउंड्स में हुई – परिचय, डांस और प्रश्नोत्तर। हिया ने प्रत्येक चरण में आत्मविश्वास और कला का ऐसा परिचय दिया कि दर्शक और निर्णायक मंडली मंत्रमुग्ध रह गए। कुल 80 प्रतिभागियों में से चयनित 14 प्रतिभागियों के बीच फिनाले मुकाबला हुआ, जिसमें हिया ने बाज़ी मार ली।

प्रयागराज से पुणे तक का सफर

हिया चायी की जड़ें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जुड़ी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रीन लॉन्स नर्सरी स्कूल, प्रयागराज से ली, और वर्तमान में वह ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, हडपसर (पुणे) में केजी-2 की छात्रा हैं। उनके माता-पिता रीमा और एंथनी चायी तथा नाना-नानी संगीता और गौतम बनर्जी का इस सफलता में अहम योगदान रहा।

हिया ने ऑडिशन से लेकर फिनाले तक 8 दिनों की कठोर ट्रेनिंग ली और मंच पर फिनिक्स की तरह उभरकर दर्शाया कि मेहनत और समर्पण से सपने कैसे पूरे होते हैं।

कम उम्र में बड़ा मुकाम

केवल पाँच वर्ष की उम्र में हिया चायी ने पहले ही कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है। वह नेस्ले नानग्रो और हॉपस्कॉच जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के लिए ऐड और ब्रांड शूट कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने विक्रमादित्य मोटवाने के निर्देशन में एक नेटफ्लिक्स ओटीटी फिल्म में भी अभिनय किया है, जो उनकी प्रतिभा का एक और प्रमाण है।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments