जिले में 4092 स्थानों पर होलिका दहन और रंगोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इनमें से 462 स्थलों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है और यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
जिले में 4092 स्थानों पर होलिका दहन और रंगोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इनमें से 462 स्थलों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है और यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात करने के अलावा हर थाने में पांच सदस्यीय दो त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरटी) भी तैयार किया गया है।
पुलिस अफसरों ने बताया, होली के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर वृहद रणनीति बनाई गई। इसके तहत तीन बिंदुओं पर परीक्षण करते हुए होलिका दहन आयोजन स्थलों को संवेदनशील व सामान्य के तौर पर चिह्नित किया गया। इनमें मिश्रित आबादी वाले स्थल, पूर्व में विवादित रहे स्थल या जहां विवाद हुआ हो और बिना किसी विवाद वाले स्थल के बिंदु शामिल हैं। इस आधार पर अलग-अलग जोन में 462 आयोजन स्थल संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 300 गंगानगर, 100 नगर और 62 यमुनानगर जोन के आयोजन स्थल हैं।